पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
शाहगंज/जौनपुर
रविवार की दोपहर शाहगंज क्षेत्र के बीबीगंज के पास दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दानापुर गांव निवासी चंद्रजीत (40) पुत्र बंसराज अपने भतीजे फूलराज (30) तथा मित्र प्रेम प्रकाश (40) निवासी मीरपुर प्रतापपुर, थाना अखंडनगर, जनपद सुल्तानपुर के साथ बाइक से शाहगंज बाजार जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे बीबीगंज के पास सामने से आ रहे डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सवार मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को शाहगंज के राजकीय पुरुष चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय चंद्रजीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
परिजनों को जैसे ही मौत की खबर मिली, घर में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने डंपर व फरार चालक की तलाश तेज कर दी है।