बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ विशाल आक्रोश रैली निकली

Share

पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर

रैली के दौरान जनसमुदाय ने ‘वन्दे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल उत्साहित हुआ

जौनपुर। हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान में संयोजक विमल सिंह व सहसंयोजक डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। यह शांति पूर्ण प्रदर्शन विसर्जन घाट से प्रारम्भ होकर अटाला, सुहट्टी चौराहा, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज होते हुए पुनः विसर्जन घाट पर समाप्त हुआ।

रैली के प्रारम्भ में विसर्जन घाट पर एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष विमल सिंह, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय, अमित वत्स और नीतू सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। रैली के दौरान जनसमुदाय ने ‘वन्दे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल को उत्साहित किया।

कार्यक्रम के अंत में हिन्दू रक्षा समिति द्वारा बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई। इस सम्बन्ध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा गया।

आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा, नगर कोतवाल मिथिलेश मिश्र भी उपस्थित रहे। इस रैली में अनेक सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां जैसे भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, रामसूरत मौर्य, एवं अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!