जमीन के विवाद में कलियुगी बेटे ने ली मां-बाप और बहन की जान

Share

कुल्हाड़ी से तिहरी हत्या से गांव में मातम

संवाददाता – गाजीपुर

गाज़ीपुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित डीलिया गांव में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। जमीनी विवाद में एक बेटे ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने ही माता-पिता और बहन की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी।

तीन की हत्या, एक ही परिवार उजड़ा:-

पुलिस के अनुसार, आरोपी अभय यादव (40 वर्ष) ने पहले अपने पिता शिवराम यादव (65), फिर मां जमुनी देवी (60) और अंत में बहन कुसुम देवी (36) पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद बहन के नाम की गई भूमि रजिस्ट्री को लेकर था।

घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा:-

गांव में वारदात के बाद भारी दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभय मानसिक रूप से अशांत रहता था और कई दिनों से विवाद को लेकर तनाव में था। हत्या की यह वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पुलिस की तत्परता, गिरफ्तारी जल्द:-

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और शहर कोतवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जो लगातार दबिश दे रही हैं। अधिकारियों ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

कानून-व्यवस्था नियंत्रण में, लेकिन भय व्याप्त:-

पुलिस प्रशासन का कहना है कि गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन लोगों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।

यह तिहरी हत्या न सिर्फ गाजीपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक चेतावनी है कि पारिवारिक विवाद अगर समय रहते नहीं सुलझाए गए, तो वे सामाजिक त्रासदी में बदल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!