जौनपुर। शाहगंज/खुटहन/सरपतहां और शाहगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद हुई
सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बीती रात खुटहन और सरपतहां की पुलिस टीम पटैला के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। सरपतहां की तरफ से एक मोटरसाइकिल काफी तेजी से आती दिखी। रोकने की कोशिश की गई तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने लगे। इसकी सूचना कन्ट्रोल रुम को दी गई तो खुटहन, शाहगंज व सरपतहां थाने की पुलिस टीम बाइक सवारों को पकड़ने में जुट गई।
इसी आपाधापी में बाइक सवार पुलिस की गाड़ी से टकराए और गिर पड़े। बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायर किया तो सेवईनाला पुलिया के पास दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों की पहचान इरफान उर्फ किन्नी निवासी बहरौली थाना लंभुआ (सुल्तानपुर) और आजाद निवासी बघरवारा माटीयारा थाना सरपतहां (जौनपुर) के तौर पर हुई। उनके पास से दो देशी तमन्चा, कारतूस और एचएफ डीलक्स बाइक बरामद हुई। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कार्रवाई में खुटहन थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह, सरपतहां थानाध्यक्ष अरविंद सिंह और शाहगंज थानाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा समेत उपनिरीक्षक सकलदीप सिह, विरेन्द्र कुमार गौतम, कांस्टेबल अजय यादव, शंशाक त्रिवेदी, धर्मेन्द्र सिंह, कुलदीप गोस्वामी, योगेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र गिरी, गणेश यादव, रामदवन यादव, शशि चौहान, अमरनाथ यादव और अमन यादव शामिल रहे।