अस्पताल के सामने जले कबाड़ से फैला जहरीला धुआं
संवाददाता: आनन्द कुमार
जौनपुर। चंदवक, डोभी क्षेत्र के बजरंग नगर में रविवार को एक बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्थानीय निवासी हरिशंकर जायसवाल द्वारा डॉ. नरसिंह बहादुर सिंह के अस्पताल के सामने जलाए गए कबाड़ से उठे घने और जहरीले धुएं ने वातावरण को इस कदर प्रदूषित कर दिया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी।
मरीजों को मास्क पहनकर अस्पताल परिसर से बाहर निकलते देखा गया। कई बुजुर्ग और बच्चे, जिनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, विशेष रूप से प्रभावित हुए।
स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त है। मोहल्लेवासियों ने हरिशंकर जायसवाल के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह खुलेआम कबाड़ जलाना न सिर्फ वायु प्रदूषण को बढ़ावा देता है, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य जोखिम भी पैदा करता है।
विशेषज्ञों ने जताई चिंता:-
पर्यावरण और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, जलाए गए कबाड़ से निकलने वाला धुआं कार्बन मोनोऑक्साइड, डाइऑक्सिन्स और अन्य जहरीली गैसों से भरपूर होता है, जो फेफड़ों, दिल और त्वचा पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं।
साफ-सफाई पर भी उठे सवाल:-
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि अस्पताल के सामने और आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। खुले में कूड़ा जलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह मच्छरों, कीटों और संक्रामक बीमारियों के प्रसार का कारण भी बन सकता है।
जनता ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों और अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्र की गरिमा एवं सुरक्षा बनी रहे।