गणतंत्र दिवस पर टीबी मुक्त भारत के लिए ठाकुरबाड़ी ने युवाओं को दिलाई शपथ

Share

पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर

टीबी के लक्षण, इलाज के लिए मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देकर किया गया जागरूक

मेडिकल-नर्सिंग सर्टीफिकेट कोर्स के साथ ही अन्य विभिन्न प्रशिक्षणों में शामिल छात्राओं ने भाग लिया

छपरा/जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित मुख्यालय तथा बिहार में शाखा कार्यालय साधना पुरी छपरा में रविवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसमें मेडिकल-नर्सिंग का सर्टीफिकेट कोर्स करने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने के लिए अन्य विभिन्न प्रशिक्षणों में शामिल छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान वक्ताओं ने आज ही के दिन भारतीयों द्वारा निर्मित संविधान को अपनाए जाने तथा उसके कारण आम भारतीयों को मिली सहूलियतों के बारे में बताया। वहीं छात्राओं ने देशभक्ति गीतों से उत्साह भरा।इस दौरान छात्राओं ने टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ ली। उन्होंने टीबी प्रभावित लोगों तथा परिवारों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। साथ ही उन्हें फिर से स्वस्थ और सम्मानित जीवन जीने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। यहां यह जानना जरूरी है कि ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र में तथा बिहार के छपरा में लगातार टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें उपचार और पोषण पोटली के माध्यम से स्वस्थ बनाने में मदद कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने टीबी के प्रति जागरूक करते हुए टीबी के लक्षण बताए। उन्होंने कहा कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना, बुखार होना, रात में पसीना आना आदि टीबी के लक्षण हैं। यह बीमारी हवा से फैलती है। यदि शुरू से ही सही और पूरा इलाज किया जाए तो यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है लेकिन इलाज नहीं करवाने पर एक टीबी मरीज एक साल में 15 नये मरीज बना सकता है। इसलिए टीबी मरीजों के साथ रहने वालों को भी टीबी की जांच जरूर कर लेनी चाहिए। टीबी से बचाव के लिए सरकार टीबी मरीजों के लिए मुफ्त में दवा की व्यवस्था करती है।उन्होंने कहा कि अच्छा पोषण लेने से यह बीमारी जल्दी ठीक हो जाती है। इसके चलते सरकार नवंबर 2024से टीबी मरीजों के खाते में हर माह एक हजार रुपए की दर से जमा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!