कलवा पुलिस की तेज़ कार्रवाई, ऑटोरिक्शा और मोबाइल चोरी की गुत्थी सुलझाई
तरुणमित्र ब्यूरो
कलवा।
कलवा पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपी अकबर शाहजमाल मलिक (25) ने न सिर्फ मोबाइल की चोरी की थी, बल्कि भागने के लिए लगातार दो ऑटोरिक्शा भी चुरा डाले थे। आरोपी के पास से करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के दो ऑटोरिक्शा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
घटना का सिलसिला:-
19 जून को कलवा के भुसारली क्षेत्र की सुलोचना बिल्डिंग में रहने वाली कल्पना शेट्टी के घर में एसी के खुले हिस्से से घुसकर चोर ने उनका मोबाइल फोन चुरा लिया था। मामले की शिकायत कलवा पुलिस थाने में दर्ज की गई थी।
गिरफ्तारी ऐसे हुई:-
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक उतेकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष पिंपले और उनकी टीम कांस्टेबल उदय कोरे, निखिल जाधव, दादा घुगे, राहुल पवार और समाधान माली ने 22 जुलाई को संदेह के आधार पर अकबर को पकड़ा। गिरफ्तारी के दौरान वह फरार होने की कोशिश कर रहा था।
पूछताछ में कबूला जुर्म:-
कड़ी पूछताछ में आरोपी ने न सिर्फ मोबाइल चोरी स्वीकार की, बल्कि यह भी बताया कि वह पहले मुंब्रा क्षेत्र से एक ऑटोरिक्शा चुराया था। जब उसमें पेट्रोल खत्म हो गया, तो उसने दूसरा रिक्शा भी चोरी कर लिया। आरोपी इन रिक्शाओं का इस्तेमाल रात के समय चोरी की घटनाओं के बाद भागने के लिए करता था।
पुलिस की सफलता:-
पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस चोर की करतूतें उजागर हो गईं। फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उसके अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है।