अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चल रही कड़ी टक्कर, मतगणना जारी
प्रयागराज।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के बहुप्रतीक्षित चुनाव का मतदान 23 जुलाई 2025 को शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मतदान में अधिवक्ताओं की भारी भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि बार के नेतृत्व को लेकर वकीलों में विशेष रुचि और जागरूकता बनी हुई है।
मतदान के उपरांत मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो कि बेहद सतर्कता और पारदर्शिता के साथ की जा रही है। इस बार अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मुकाबला अत्यंत रोचक और कांटे का बना हुआ है। दोनों प्रमुख पदों पर उम्मीदवारों के बीच मतों का अंतर बेहद कम है, जिसके कारण अंतिम परिणाम आने तक किसी भी प्रत्याशी की स्पष्ट जीत की घोषणा कर पाना कठिन हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक रुझानों में कई दिग्गज प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती मिल रही है, वहीं कुछ नए चेहरे अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बार और प्रत्याशी समर्थकों की उत्सुक भीड़ लगातार परिणामों की प्रतीक्षा कर रही है।
संभावित परिणामों पर टिकी निगाहें:–
बार के अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए हो रही कड़ी प्रतिस्पर्धा ने पूरे अधिवक्ता समुदाय की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। दोनों पदों के लिए मतों की गिनती अंतिम चरण में है और जल्द ही औपचारिक परिणामों की घोषणा होने की संभावना है।
वकीलों की प्रतिक्रियाएं:–
मतगणना के दौरान मौजूद अधिवक्ताओं ने आशा जताई कि इस बार का नेतृत्व बार एसोसिएशन की गरिमा को बनाए रखते हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कार्य करेगा।