जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील स्थित कोतवाली परिसर में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब बारिश के चलते सैकड़ों वर्ष पुराना एक विशाल बरगद का पेड़ अचानक जड़ से उखड़कर गिर पड़ा। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे का बताया जा रहा है, जिसमें क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरींद्र सिंह की चार पहिया बोलेरो वाहन पेड़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।
सूत्रों के अनुसार, क्षेत्राधिकारी के चालक विजय यादव ने प्रतिदिन की तरह रविवार रात वाहन को बरगद पेड़ के नीचे खड़ा किया था और विश्राम के लिए अपने कक्ष में चले गए थे। रातभर रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही, जिसकी वजह से पेड़ की जड़ें कमजोर पड़ गईं और सुबह होते ही वह भरभराकर वाहन पर ही गिर गया।
गनीमत यह रही कि हादसे के समय घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था, वरना यह एक बड़ा हादसा बन सकता था। पेड़ का आकार इतना विशाल था कि उसके गिरने से पूरी पार्किंग क्षेत्र कुछ देर के लिए बाधित हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने का प्रयास शुरू किया। कोतवाली परिसर में खड़े अन्य वाहनों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुराने एवं कमजोर पेड़ों का सर्वे कराए जाने की संभावना भी जताई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे किसी और हादसे को टाला जा सके।