जौनपुर, 27 जुलाई 2025:
राज्य सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व नकलविहीन आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी दिनेश चंद्र जौनपुर और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने आज प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर व टीडी कॉलेज, जौनपुर में व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैमरा मॉनिटरिंग कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड का अवलोकन किया और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर तैनात सुरक्षा बलों, पर्यवेक्षकों व संबंधित अधिकारियों से संवाद स्थापित कर उन्हें सतर्कता और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था तथा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर भी सख्त निगरानी रखी गई।
प्रशासन की यह पहल परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।