बजरंगनगर/केराकत संपर्क मार्ग बना दलदल, स्कूली बच्चों की जान जोखिम में
संवाददाता: आनंद कुमार
चन्दवक (जौनपुर) डोभी विकास खंड क्षेत्र में बजरंगनगर बाजार से सेनापुर शहीद स्मारक होते हुए अकबरपुर व केराकत को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। वर्षों से मरम्मत के इंतजार में बैठे ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर जमा जलभराव और कीचड़ को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल विशुनपुर लेवरुआ के सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर ने बताया कि “यह सड़क कागजों में पूरी तरह से बन चुकी है, लेकिन ज़मीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। सड़क पर कीचड़ और गड्ढों का ऐसा हाल है कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।”
ग्रामीणों के अनुसार, वर्ष 2023 में इस मार्ग की मरम्मत हुई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक कोई कार्य नहीं हुआ। बरसात में हालात और बदतर हो जाते हैं सड़क पर गंदा पानी भर जाता है जिससे राहगीरों, खासकर स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस मार्ग पर दो बड़े विद्यालय स्थित हैं, जिनमें करीब 8000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जलभराव और फिसलन के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, वहीं गांव में रहने वाले लोगों के मुताबिक, “रिश्तेदारों ने अब तो आना-जाना भी बंद कर दिया है।”
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि “यह मामला सिर्फ लापरवाही का नहीं, बल्कि विभागीय मिलीभगत और भ्रष्टाचार की गंभीर मिसाल है,” जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
यह सड़क बजरंगनगर बाजार को केराकत तहसील से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, जो हजारों ग्रामीणों की रोज़मर्रा की जरूरतों से जुड़ी है। सड़क की दुर्दशा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग:
शंकर सिंह, अतुल कुमार सिंह, अमर सिंह, सतीश सेठ, संजय सिंह, प्रकाश शर्मा, सुमित सेठ, बृजेश सेठ, रामू राम, प्रकाश कनौजिया समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।