लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम और कार्य के प्रति लगन जरूरी-डा. रविकांत आर्य

Share

जनार्दन प्रजापति राष्ट्रीय महासचिव, अभिषेक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तो रामवचन बने दक्ष सेना उ. प्र. के अध्यक्ष – पंकज जायसवाल

जौनपुर। दक्ष सेना कार्यकारिणी की बैठक एवं पुनर्गठन कार्यक्रम नईगंज स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. प्रजापति रविकांत आर्य ने भगवान गणेश एवं भगवान दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना करके किया।मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण स्मृति चिन्ह व रत्नप्पा कुंभार की प्रतिमा भेंट करके स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों से संगठित और शिक्षित बनने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि संगठन अपने समाज के हित के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। खेतासराय के दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में संगठन के योगदान की सराहना की। विशिष्ट अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार एवं पत्रकारिता के गोल्ड मेडलिस्ट रामनरेश प्रजापति ने कहा कि शिक्षित होकर ही हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकते हैं।लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया का योगदान अहम बताया। पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रजापति समाज के लोगों की भागीदारी न के बराबर है। उन्होंने युवाओं से पत्रकारिता में रुचि लेने और दबे कुचले समाज की आवाज बनकर उभरने की अपील किया। उन्होंने कहा कि यदि युवा पढ़ लिखकर अच्छे पत्रकार बनकर बड़े-बड़े प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ऊंचे पदों पर पहुंचेंगे तो ऊंचे स्तर पर और उचित जगह पर लोगों के हक की बात रख सकेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धीरेंद्र प्रजापति ने बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित करने की बात कही।

बहन बेटियों की शादी जल्दी करने से उनका बहुमुखी विकास अवरुद्ध हो जाता है। शिक्षक अरविंद प्रजापति ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान हो सकता है। आभार स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक वीरेंद्र प्रजापति(वीर) ने किया। उन्होंने मनोनीत पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने पदाधिकारियों पर संगठन की मंशा पर खरा उतरने के प्रति पूर्ण विश्वास जताया। राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने मनोनीत नए पदाधिकारियों जनार्दन प्रजापति राष्ट्रीय महासचिव, अभिषेक प्रजापति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राम वचन प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष सहित नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। अध्यक्षता राजबली प्रजापति तथा संचालन रामबचन प्रजापति ने किया। मौके पर छात्र नेता मोहित प्रजापति, सत्यम, अजीत सहित प्रजापति समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!