सोशल मीडिया पर निगरानी, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
मनीष श्रीवास्तव/पूर्वांचल लाइफ
जौनपुर में आगामी होली और रमजान के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और व्यवस्था संबंधी निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में, जिले के सभी थानों में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया है, जिससे पुलिसकर्मी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
जिला शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि होली के दिन रंग खेलने का समय दोपहर 12 बजे तक सीमित रहेगा। साथ ही, रमजान और होली के दौरान विशेष व्यवस्थाओं के तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, सोशल मीडिया पर निगरानी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सभी उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और क्षेत्राधिकारी (सीओ) को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मड़ियाहूं क्षेत्र में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जहां एसडीएम कुणाल गौरव और सीओ गिरेंद्र कुमार ने नागरिकों से अपील की कि होली पर हुड़दंग से बचें और नगर पंचायत को सफाई और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इन सभी प्रयासों का उद्देश्य जौनपुर में होली और रमजान के त्योहारों को शांति, सौहार्द और सुरक्षा के वातावरण में मनाना है।