संवाददाता – आनंद कुमार
जौनपुर। थाना चंदवक अंतर्गत बजरंगनगर चौकी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। डीहा कोट बगीचा निवासी निखिल यादव ने अपने परिवार और पुलिस को गुमराह करने का पूरा ड्रामा रचा, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे उसकी चालाकी ज्यादा देर टिक नहीं सकी।
जैसे ही अपहरण की सूचना मिली, चौकी प्रभारी आरके ओझा व आरक्षी वैभव विशाल सिंह ने तत्परता से कार्रवाई की। मोबाइल लोकेशन व तकनीकी सर्विलांस के जरिये तीन घंटे के भीतर निखिल को आइलिया व कुसम्ही गांव के बीच से सकुशल बरामद कर लिया गया।
गहन पूछताछ में सच्चाई सामने आई, निखिल ने खुद ही अपने ‘अपहरण’ की स्क्रिप्ट तैयार की थी। वह निजी और पारिवारिक तनावों से जूझ रहा था और मुंबई जाकर नई शुरुआत करना चाहता था। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने यह पूरा नाटक रचा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झूठी सूचना देना दंडनीय अपराध है, जिससे संसाधनों का दुरुपयोग होता है और कानून-व्यवस्था पर भी असर पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने भी इस मामले में चौकी इंचार्ज की तेजी व कार्यकुशलता की खूब सराहना की।