जौनपुर, 25 जुलाई।
वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी जौनपुर द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। होटल रिवर व्यू में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने फूलन देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सभा में उनके साहसी और संघर्षपूर्ण जीवन पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा, “फूलन देवी एक विचार थीं, एक आंदोलन थीं। उन्होंने अपने जीवन में जो यातनाएं झेली और फिर भी निडरता से मुकाबला किया, वह उन्हें नारी सशक्तिकरण और वंचित समाज के आत्मसम्मान का प्रतीक बनाता है।”
उन्होंने कहा कि फूलन देवी ने न सिर्फ अन्याय का सामना किया बल्कि उसके विरुद्ध आवाज भी बुलंद की। उन्होंने जंगल में वर्षों संघर्ष करने के बाद अपनी शर्तों पर आत्मसमर्पण किया और लोकतांत्रिक राजनीति की राह अपनाई। दुर्भाग्यवश, 25 जुलाई 2001 को दिल्ली में उनकी हत्या कर दी गई। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
राकेश मौर्य ने कहा कि जिस सम्मान से नेताजी मुलायम सिंह यादव ने फूलन देवी को नवाजा था, आज जरूरत है कि उसी सम्मान को फिर से बहाल किया जाए। इसके लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) आंदोलन को मजबूत कर 2027 में सरकार बनाना आवश्यक है।
गोष्ठी को पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, दीपचंद सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, संगीता यादव, राजेश यादव, डॉ. राजीव रत्न मौर्य, राकेश अहीर, रंजना साहनी, मालती निषाद, डॉ. जंगबहादुर यादव, वीरेंद्र यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें हिसामुद्दीन शाह, हीरालाल विश्वकर्मा, डॉ. शबनम नाज़, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, ऋषि यादव, शिवांगी यादव, विकास यादव, आरिफ एडवोकेट, राजमन यादव सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।