जिला अस्पताल को मिली नई सौगात: डॉक्टर-फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष का उद्घाटन

Share

आपात सेवाओं में मिलेगी मजबूती
जौनपुर, 25 जुलाई। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों को अधिक सुलभ और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। शुक्रवार को 20 लाख रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक डॉक्टर और फार्मासिस्ट ड्यूटी कक्ष का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिन्शू’ ने किया। उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा,

“सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सा सुविधाएं मिलें। इसी कड़ी में यह ड्यूटी कक्ष तैयार कराया गया है, जिससे चिकित्सकों और फार्मासिस्टों को इमरजेंसी में त्वरित और सुसंगत सेवाएं देने में आसानी होगी।”

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा,

“नया ड्यूटी कक्ष अस्पताल की कार्यप्रणाली को और अधिक व्यवस्थित बनाएगा। यह न केवल डॉक्टरों की तत्परता सुनिश्चित करेगा, बल्कि मरीजों को समय पर इलाज भी मिलेगा। हम इसके लिए एमएलसी का धन्यवाद करते हैं।”

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश भी दिए कि जिला अस्पताल के अलावा अन्य चिकित्सा केंद्रों में जहां सुविधाएं अपर्याप्त हैं, उनकी रिपोर्ट तत्काल प्रशासन को सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को समय पर और प्रभावी इलाज उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!