टी डी कॉलेज में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रारम्भ

Share

जौनपुर। प्रदेश में अनुशासन एवं शिक्षण के लिए प्रसिद्ध महाविद्यालय टी डी कॉलेज जौनपुर में सत्र 2025- 26 हेतु विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर काउंसेलिंग और प्रवेश प्रारंभ हो चुका है।
काउंसेलिंग के उपरांत छात्र- छात्रा सुव्यवस्थित ढंग से फीस जमा किये । इस वर्ष छात्रों की सुविधा के लिए फीस काउंटर की संख्या बढ़ा दी गयी है तथा अनुशासन बनाये रखने हेतु प्राक्टोरियल बोर्ड द्वारा नियमित रूप से महाविद्यालय का चक्रमण किया जा रहा है।
महाविद्यालय में सभी छह संकायों कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, शिक्षा, एवं विधि संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर पर उच्च गुणवत्तायुक्त प्रयोगशाला, विभागीय पुस्तकालय, केंद्रीय पुस्तकालय, रोवर्स रेंजर्स, एन. सी.सी., एन. इन.एस. के साथ-साथ आउटडोर तथा इंडोर स्टेडियम के माध्यम से खेलों में भी उच्च स्तर की सुविधायें उपलब्ध होने के साथ साथ सम्पूर्ण परिसर वाई फाई से सुसज्जित है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समग्रता के साथ प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम आसरे सिंह ने अवगत कराया कि विभिन्न विषयों में प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट काउंसलिंग तिथि और समय सहित विस्तृत विवरण महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है। विद्यार्थी वेबसाइट का अवलोकन करके अपना प्रवेश निर्धारित तिथि तक अवश्य करा लें। कक्षा शिक्षण शीघ्र ही प्रारम्भ होगा जिसकी सूचना संबंधित विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। समस्त विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!