14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित

Share

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मेगा-इवेन्ट के रूप में 14 दिसम्बर को वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। चल वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद का लक्ष्य 831 निर्धारित किया गया है, जिसका लक्ष्य विकासखण्डवार/नगर पंचायत/नगर पालिका परिषदवार समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी को आवंटित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से गरीब अभिभावक जो अपनी पुत्री की शादी उक्त सामूहिक शादी कार्यक्रम में सम्पन्न कराना चाहते है, वे मुख्ख्मंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आनलाइन वेबसाई https://cmsvy.upsdc.gov.in/applicationforms.php पर भरते हुये आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट आवश्यक संलग्नको (यथा कन्या के आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा / निराश्रित/ बी०पी०एल० कार्ड अथवा रू0 2.00 लाख वार्षिक आय सीमा तक का आय प्रमाण-पत्र, कन्या एवं वर की पासपोर्ट साईज फोटो, विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र की प्रति, परित्यक्ता होने की स्थिति में न्यायालय आदेश की प्रति एवं कन्या के बैंक खाता की प्रति) सहित विकासखण्ड मुख्यालय (ग्रामीण क्षेत्र) अधिशासी अधिकारी नगर निकाय (शहरी क्षेत्र) में जमा करना सुनिश्चित करें, पात्र आवेदको द्वारा ही वैवाहिक कार्यक्रम हेतु आवेदन किया जाय। सत्यापन के दौरान यदि कोई भी आवेदक अपात्र पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा। ताकि पात्र व्यक्तियों की कन्याओं की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्पन्न करायी जा सके। योजनान्तर्गत कुल अनुमन्य धनराशि रू0 51000/- के सापेक्ष शादी हेतु रू0 35000/- की धनराशि वधू के बैंक खातें अन्तरित करायी जायेगी, साथ ही रू0 10000/- तक के उपहार सामग्री का वितरण किया जायेगा एवं रू0 6000/- की धनराशि से उक्त सामूहिक समारोह को सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजक को उपलब्ध करायी जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!