“पूर्वांचल लाईफ जौनपुर”
थानागद्दी ! देश के पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिलसिलेवार जनसभाओं के बाद जनपद के विधानसभा केराकत में भाजपा ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। मछलीशहर के जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीप्रकाश पाण्डेय एक कार्यकर्ता बैठक में स्वयं पर्चीयां और पम्पलेट बाटते दिखाई दिए। ग्राम उमरी निवासी और केराकत मंडल के प्रभारी श्रीप्रकाश पाण्डेय से ज़ब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा की इतनी ज्यादा गर्मी, उमस और तापमान में ज़ब देश का कर्मठ प्रधानसेवक, देश का यशश्वी गृहमंत्री और प्रदेश का जनप्रिय मुख्यमंत्री जनपद में आकर लोगो को भारत के विकास में योगदान के लिए जगा रहा है तो हम सबका भी दायित्व बनता है कि हम संगठन के शीर्ष नेतृत्व के साथ खड़े होकर अपने मतदाता भाइयों को पार्टी के कार्यों, नीतियों और वादों से अवगत कराये। उन्होंने कहा कि संगठन में कोई अधिकारी, पदाधिकारी नहीं होता हम सब कार्यकर्ता है और हम सब बिना किसी प्रलोभन और पद के ईमानदारी से अपना दायित्व निभाते है। मै तो अब भी बीजेपी और संगठन में बहुत छोटा सा कार्यकर्ता हूँ। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि मै उस दौर में पार्टी के लिए बॉउंड्री दीवारों और मकानों पर पोस्टर लगाया करता था ज़ब सोशल मिडिया नहीं था। लोगो के बीच जाकर उन्हें भाजपा के जनोपयोगी नीतियों को समझाना और उन्हें पार्टी के पक्ष में मतदान करवाना तबसे कर रहा ज़ब यहाँ माननीय कल्याण सिंह मुख्यमंत्री हुआ करते थे। भाजपा मछलीशहर जिला उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पाण्डेय से ज़ब पूछा गया कि इस बार क्या परिणाम होंगा! क्या रुझान है जनता का जबकि आप लगातार क्षेत्र में सक्रिय है, घर घर तक जा रहें लोगो से मुलाक़ात कर रहें उन्हें भाजपा के लिए मतदान हेतु प्रेरित कर भी कर रहें तो उन्होंने जवाब दिया कि भाजपा पुनः सरकार बनाएंगी इस बार मोदी जी की लहर और तगड़ी है। भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद बीपी सरोज लाख मतों से ज्यादा के अंतर से विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक केराकत विधानसभा में मुफ़्तीगंज से लेकर डोभी और उदयचंदपुर से लेकर भड़ेहरी तक प्रत्येक गांव में जनसंपर्क किया जा चुका है और मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार बंद होने से पहले तक हम लोग भाजपा प्रत्याशी के लिए जी जान से लगे हुए है। मछलीशहर का एक ही संकल्प है यहाँ से भारी बहुमत से बीपी सरोज को जीता कर पुनः लोकसभा भेजना है। विधानसभा चुनाव कार्यसमिति के सदस्य और मिडिया प्रमुख पंकज सीबी मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओ समेत विधानसभा के ग्रामीण, सम्मानित जन प्रतिनिधि तमाम मोर्चो के पदाधिकारी और अन्य सहयोगी उपस्थित रहें।