जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली और परेड का विस्तृत निरीक्षण किया। परेड के दौरान एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों और पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए दौड़ लगवाई और सुसंगठित ड्रिल कराई।
परेड में अनुशासन और एकरूपता को प्राथमिकता देते हुए एसपी ने सभी कर्मियों को स्वच्छ वर्दी पहनने और टर्नआउट को नियमानुसार बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद एसपी ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का दौरा किया। आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओ.आर. (ऑर्डरली रूम) लिया और अभिलेखों की जांच कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी ने बताया कि नियमित परेड और निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन, दक्षता और पेशेवर क्षमता को बढ़ाना है।