300 मरीजों को मिली राहत, श्रीवास्तव फार्माक्यूटिकल्स का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बना उम्मीद की किरण
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के सामने आयोजित शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच, दवाएं भी वितरित, स्थानीय लोगों ने जताया आभार, कहा – ‘ऐसे आयोजन जीवनदायिनी साबित होते हैं’
खेतासराय (जौनपुर)।
जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए श्रीवास्तव फार्माक्यूटिकल्स लिमिटेड ने बुधवार को क्षेत्रवासियों के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जो सैकड़ों लोगों के लिए राहत और उम्मीद का स्रोत बना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के सामने लगे इस शिविर में करीब 300 मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त इलाज और दवाएं प्रदान की गईं।
शिविर में डॉ. शुभम सिंह, डॉ. अनूप सिंह और डॉ. अरीबा खान जैसे कुशल चिकित्सकों ने सेवा दी। उन्होंने कमर दर्द, नसों की समस्या, कमजोरी, हाई बीपी सहित कई सामान्य व जटिल रोगों की जांच कर प्रभावी उपचार किया। लोगों ने शिविर को “जीवनशैली में बदलाव की शुरुआत” बताया।
कंपनी की यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में सहायक रही, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। शिविर के आयोजन से ग्रामीणों को सुलभ चिकित्सा सेवा मिली, जो आमतौर पर दूरदराज के इलाकों में दुर्लभ होती है।
शिविर का संचालन रिशु श्रीवास्तव ने किया, जबकि आयोजन को सफल बनाने में अंशु श्रीवास्तव, प्रिंसू श्रीवास्तव, विशाल साहू, अंकित साहू, प्रीति यादव सहित कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
क्षेत्रवासियों ने इस पहल के लिए श्रीवास्तव फार्माक्यूटिकल्स का आभार जताते हुए कहा, “जब निजी संस्थाएं इस तरह से समाजहित में आगे आती हैं, तो वह सच्ची जनसेवा होती है। हमें उम्मीद है कि ऐसे शिविर भविष्य में भी जारी रहेंगे।”