ठाकुरबाड़ी महिला विकास समिति ने प्रमाण पत्र वितरित कर बढ़ाया हौसला
जौनपुर। महिलाओं और किशोरियों को स्वावलंबन की राह पर अग्रसर करने के उद्देश्य से ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति विगत दो दशकों से निरंतर प्रयासरत है। समिति द्वारा संचालित सिलाई-कटाई, ब्यूटीशियन, जरी-जरदोजी, कंप्यूटर और मेडिकल नर्सिंग जैसे विविध प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों महिलाओं को हुनरमंद बनाया गया है।
इसी क्रम में हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संस्था की अध्यक्ष डॉ. अंजु सिंह ने बताया कि यह पहल सरकार की ‘सबको हुनर, सबको रोजगार’ की नीति के अनुरूप है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संस्था द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के फॉर्म भी भरे जा चुके हैं।
समारोह में कोषाध्यक्ष श्रीमती शीला दुबे ने प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता की दिशा में यह प्रशिक्षण एक मजबूत नींव है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी सेवाएं देने वाली प्रशिक्षिकाओं में जबीं अख्तर, रागिनी बरनवाल, नेहा सिंह और सौम्या सिंह सहित कई अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। इसके अलावा नसरीन बनो, फिजा, जूही, एकता, प्रीति मोदनवाल, नगमा, नाजमा, ममता, ज्योति, खुशी, इशरत और प्रतिभा जैसी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।