पसेवा गांव में घात लगाए बैठे हमलावरों ने किया वार, गांव में फैली दहशत
जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली अंतर्गत पसेवा गांव बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात से कांप उठा। बहन से छेड़खानी का विरोध करना एक 21 वर्षीय युवक को भारी पड़ गया। बहन की इज्जत की रक्षा करने वाले इस युवक की कुल्हाड़ी और चाकू से नृशंस हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान शमशेर चौहान के रूप में हुई है, जो मुंबई में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही धान की बुवाई के लिए गांव आया था। उसकी बहन काजल चौहान, जो इंटर की छात्रा है, बीते कुछ समय से एक युवक की हरकतों से परेशान थी। परिजनों के अनुसार, पड़ोस के गांव का निवासी शिवम सिंह उसे लगातार परेशान कर रहा था।
चेतावनी से नाराज होकर रची साजिश
जब शमशेर को बहन से हो रही छेड़खानी की जानकारी मिली, तो उसने शिवम को कड़ी चेतावनी दी थी। इसके बाद से ही विवाद गहराने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी और उसके साथियों ने शमशेर से बदला लेने की ठान ली थी।
छोटे भाई पर हमला, बचाने आए शमशेर की हत्या
बुधवार दोपहर, शमशेर का छोटा भाई सूरज चौहान गांव के ट्यूबवेल पर काम कर रहा था, तभी चार युवक वहां पहुंचे और उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही शमशेर मौके की ओर दौड़ा, लेकिन रास्ते में ही गोदाम के पास घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे घेर लिया और कुल्हाड़ी व चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों ने शमशेर को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव में तनाव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
हत्या के बाद गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था। काजल सदमे में है और बोलने की हालत में नहीं।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम को, आरोपियों की तलाश
सूचना मिलते ही केराकत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस का बयान:———-
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए नामजद 05 अभियुक्तों में से 04 अभियुक्तों को मात्र 5-6 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, आयुष श्रीवास्तव ने यह बात सोशल मीडिया पर साझा किया है।