“कक्षा 5 की मान्यता” लेकिन पढ़ाई इंटर तक! शिक्षा विभाग की खुली पोल”

Share

बिना मान्यता के चल रहे इंटर कॉलेजों का खुलासा, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

जौनपुर, बक्सा।
शिक्षा विभाग की अनदेखी और प्रशासन की चुप्पी के बीच विकासखंड बक्सा के मई बरपुर गांव में शिक्षा का गोरखधंधा बेधड़क जारी है। यहां कई स्कूल ऐसे हैं जिन्हें सरकार से सिर्फ कक्षा 5 या अधिकतम 8 तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन ये संस्थान हाईस्कूल और इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। इस अवैध गतिविधि का खुलासा सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी के बाद हुआ है।

जानकारी के अनुसार, केडी कान्वेंट स्कूल को सिर्फ कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता मिली है, लेकिन इसी भवन में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं भी चलाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, उसी परिसर में केडी कान्वेंट बालिका जूनियर हाईस्कूल भी संचालित है, जिसे केवल कक्षा 6 से 8 तक की मान्यता प्राप्त है, परंतु यहां भी इंटर तक की पढ़ाई कराई जा रही है।

इसी प्रकार, श्री महंथराज ज्ञानोदय विद्यालय को केवल कक्षा 1 से 5 तक की अनुमति मिली है, परन्तु यहां भी छात्रों को 12वीं तक की पढ़ाई कराई जा रही है। इन विद्यालयों के बाहर बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाकर छात्रों से एडमिशन लिए जा रहे हैं, जबकि यह पूरी प्रक्रिया न सिर्फ अवैध है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ भी है।

स्थानीय समाजसेवी द्वारा दायर आरटीआई में यह साफ हुआ कि बिना मान्यता के कई अन्य स्कूल भी इसी प्रकार इंटर तक की कक्षाएं चला रहे हैं। बावजूद इसके, शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

सूत्रों की मानें तो जिम्मेदार अधिकारी किसी दबाव के कारण इन संस्थानों पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं। हालांकि, इस पूरे मामले की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी को भी दे दी गई है। क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है कि इन अवैध संस्थानों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!