जौनपुर, 19 जुलाई 2025 – सरपतहां थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां मुखबिर की सूचना पर एक बाल अपचारी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक 12 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक सरपतहां के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लोढिया हरिजन बस्ती मोड़ के पास से बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 09/25 के तहत थाना सरपतहां में मु0अ0सं0 174/2025 दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
बरामदगी का विवरण:——–
एक देशी तमंचा (12 बोर)
एक जिंदा कारतूस (12 बोर)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:———
उप निरीक्षक प्रद्युम्नमणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र गिरी, होमगार्ड सूर्यकांत त्रिपाठी
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अवैध हथियार बाल अपचारी के पास कहां से आया।