जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाया। घटना 19 जुलाई 2025 की है जब कांस्टेबल सोमेश्वर सिंह को गश्त के दौरान चोरसंड लिलहा नहर के पास एक महिला अकेली और विचलित अवस्था में मिली। महिला की मानसिक स्थिति सामान्य न होने के कारण उन्होंने तुरंत थाना को सूचना दी।
थाना गौराबादशाहपुर से महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने महिला को अपनी सुपुर्दगी में लिया। महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पूछताछ और जांच की गई, जिसके बाद पता चला कि वह आजमगढ़ जनपद के तरवां क्षेत्र की निवासी है।
कांस्टेबल सोमेश्वर सिंह ने सी-प्लान एप और दूरभाष की मदद से महिला के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें थाने पर बुलाया। थोड़ी ही देर में महिला के परिजन थाने पहुंचे और उन्होंने पुष्टि की कि महिला का नाम शीला देवी है, जो पिछले एक महीने से लापता थी और मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
परिजनों ने शीला देवी को सकुशल पाकर भावुक होकर पुलिस टीम का आभार जताया और धन्यवाद दिया। पुलिस की इस तत्परता और मानवीय पहल की चारों ओर सराहना हो रही है।