बरलास क्रिकेट अकादमी का भव्य उद्घाटन: शाहगंज विधायक ने युवाओं के लिए इसे बताया वरदान

Share

जौनपुर। शाहगंज अब्दुल अज़ीज़ अंसारी पी.जी. कॉलेज, मजडीहा के प्रांगण में बरलास क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन समारोह क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल लेकर आया। विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने अपने कर-कमलों से इस अकादमी का शुभारंभ किया। यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय युवाओं के लिए, बल्कि समूचे समाज के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बन गया।

विधायक ने की सराहना और जताया विश्वास

विधायक रमेश सिंह ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के सचिव मिर्जा अजफर बेग और उनके नेतृत्व में की गई इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “बरलास क्रिकेट अकादमी क्षेत्रीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी। यह पहल सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं के व्यक्तित्व विकास और मानसिक सशक्तिकरण का भी माध्यम बनेगी।”

उन्होंने भारत की सामाजिक एकता पर जोर देते हुए देश के मुस्लिम समाज द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों की सराहना की। रमेश सिंह ने कहा, “हमारा देश जाति और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में योगदान करने वालों को हमेशा सराहता है।”

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से सजा मंच

कार्यक्रम में क्षेत्रीय स्तर के कई गणमान्य व्यक्तित्व शामिल हुए।

प्रमुख अतिथियों में कहकशां खान (प्रबंधक, पीजी कॉलेज), मिर्जा अनवर बेग (प्रबंधक, इंटर कॉलेज अल्तमश बरलास), नौशाद अहमद खान (प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज), प्रभात पाठक, तथा मौलाना एजाज़ (नाज़िम, मदरसा इदारा-ए-उलूम-ए-इस्लामिया) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

महत्वपूर्ण व्यक्तियों में डॉ. सलीम खान, आमिर सिद्दीकी, डॉ. प्रशांत कुमार, नागेंद्र बहादुर सिंह, विमलेश चंद्र त्रिपाठी, और सतीश कुमार मिश्रा जैसे प्रमुख नाम भी शामिल रहे।

अकादमी की शुरुआत युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

बरलास क्रिकेट अकादमी के कोच अविनाश सिंह ने विधायक का बुके देकर स्वागत किया और अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “यह अकादमी युवाओं को खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने का एक मंच प्रदान करेगी। यहां उन्हें कुशल कोचिंग और आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।”

अब्दुल अज़ीज़ अंसारी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन.पी. उपाध्याय ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अकादमी का उद्देश्य युवाओं को खेल के साथ-साथ जीवन में अनुशासन और नेतृत्व कौशल सिखाना है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन

मोहम्मद अतहर खान ने कार्यक्रम का संचालन बड़े ही प्रभावशाली और संयमित तरीके से किया। उन्होंने अतिथियों का परिचय कराते हुए पूरे समारोह को सुव्यवस्थित रखा।

उत्साह से भरा माहौल

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक, समाजसेवी, और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। हर किसी ने इस पहल की प्रशंसा की और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बरलास क्रिकेट अकादमी क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर उभरेगी। यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!