जौनपुर। बदलापुर कुल्हनामऊ की मूल निवासी प्रिया मिश्रा वर्तमान में मास्को रूस में रहती हैं। सत्र 2024-25 के समर कैंप में प्राथमिक विद्यालय देवापट्टी विकास खण्ड बदलापुर, जौनपुर में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करते हुये बच्चों के लिये कुछ अच्छा करने का वादा किया था। प्रिया मिश्रा का कहना है कि जौनपुर के लिए कुछ करने का विचार हमेशा रहता है, कुछ कर पाऊं तो सौभाग्यशाली समझूंगी। आप द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को गूगल मीट/आनलाइन क्लास के माध्यम से रशियन भाषा सिखाने की इच्छा व्यक्त की गयी है। प्रा.वि. देवापट्टी के प्रधानाध्यापक उमाशंकर द्विवेदी ने कहा कि, विद्यालय प्रशासन इसके लिये जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जौनपुर से अनुमति हेतु आग्रह करेगा। यदि अनुमति मिली तो यह हमारे लिये गौरव की बात होगी। हमारा प्रयास बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है।
रशियन भाषा सीखेंगे बेसिक के बच्चे
