फर्जी अधिवक्ताओं पर कसने लगा शिकंजा, सुरेन्द्र कुमार प्रजापति बने जांच समिति के अध्यक्ष

Share

जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में सक्रिय फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ अब सख्ती शुरू होने जा रही है। अनुशासन समिति के सचिव एवं पूर्व ऑडिटर सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट को बार एसोसिएशन ने जांच समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें अपनी टीम गठित कर शीघ्र जांच प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

बार की इस सख्त कार्रवाई की घोषणा होते ही फर्जी अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने स्पष्ट रूप से कहा है कि फर्जीवाड़ा कर न्यायालय परिसर में सक्रिय रहने वाले लोग अब सावधान हो जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोग तुरंत परिसर छोड़ दें, अन्यथा जेल की हवा खाने को तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष एवं सख्ती से की जाएगी, जिससे आम जनता और असली अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी अधिवक्ताओं द्वारा आम लोगों से धन उगाही व शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नवनियुक्त अध्यक्ष ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि जिस जिम्मेदारी के साथ उन्हें यह पद सौंपा गया है, वे पूर्ण निष्ठा से उसका निर्वहन करेंगे।

बधाइयों का लगा तांता
सुरेन्द्र कुमार प्रजापति को नई जिम्मेदारी मिलने पर अधिवक्ता जगत से उन्हें ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से तेजबहादुर सिंह (पूर्व अध्यक्ष), ब्रजनाथ पाठक (पूर्व अध्यक्ष), राधेश्याम विश्वकर्मा, गौरीशंकर मिश्र (पूर्व मंत्री), विकलेश प्रजापति, शेषनाथ सिंह, अजीत सिंह, मृदुल यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, अवधेश सिंह (पूर्व मंत्री), दिनेश कुमार, अजय निषाद, राजबहादुर प्रजापति, अरुण प्रजापति (पूर्व उपाध्यक्ष), जितेन्द्र नाथ उपाध्याय (पूर्व अध्यक्ष), कमलेश अग्रहरी, ओमप्रकाश पाल (पूर्व संयुक्त मंत्री), उष्मान अली (संयुक्त मंत्री) सहित अन्य अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!