गो-तस्करी का शातिर खिलाड़ी मुठभेड़ में धराया, पुलिस ने बरामद किए तमंचा और कैश

Share

जौनपुर। जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी गो-तस्कर कलीम पुत्र अब्दुल सलाम (निवासी रानीमऊ, थाना खेतासराय) पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल, कारतूस और नकदी बरामद हुई है।

मुठभेड़ की पूरी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 17 जुलाई की रात करीब 10:15 बजे खुटहन थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव व उनकी टीम ने बड़नपुर भट्टा के पास मरहट पुलिया के समीप कलीम को घेर लिया। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया।

घायल की हालत स्थिर, अस्पताल में भर्ती
घायल अभियुक्त को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी खुटहन भेजा गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बरामद सामान—–

चोरी की होंडा साइन मोटरसाइकिल
एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक जिंदा मिस कारतूस
700 रुपये नकद

पंजीकृत मामले और धाराएं
अभियुक्त के विरुद्ध थाना खुटहन में पूर्व से दर्ज केस मु.अ.सं. 100/2025 धारा 111 BNS, 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित था। मुठभेड़ के बाद उसके विरुद्ध नया मुकदमा मु.अ.सं. 200/2025 के अंतर्गत धारा 109(1), 338, 336(3), 340(2), 317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव, उप निरीक्षक तरुण श्रीवास्तव, कांस्टेबल अजय यादव, सोनू यादव, आकाश निषाद, मान सिंह, राजेश यादव थाना खुटहन जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!