प्रयागराज। मम्फोर्डगंज के आबकारी तिराहे के समीप स्थित ‘ओपन पब्लिक जिम’ में
अथर्वन फाउंडेशन की टीम ने
रविवार को हरियाली अमावस्या के दिन पर वृक्षारोपण किया। इसमें आम, जामुन, नीम, अर्जुन के पौधे रोपित कर उन्हें ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। यह ऐसी जगह है जहां पर मवेशियों का आवागमन होता रहता है।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा० कंचन मिश्रा ने कहा कि वृक्ष-वनस्पतियों के बिना जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है और आगे बताया कि फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष प्रयागराज में 2000 पौधरोपण का लक्ष्य है और अभी तक 904 पौधे रोपित किए जा चुके हैं।
डा० उपमा नारायण ने कहा कि हरियाली अमावस्या के शुभ दिन वृक्षारोपण करके हमें अपने वैदिक धर्म का निर्वहन करना चाहिए और आज के जलवायु परिवर्तन को देखते हुए इसके वैज्ञानिक पक्ष को अनदेखा नहीं करना चाहिए।
संस्था सदस्य डा. अरुण कान्त ने अपना जन्मदिन वृक्षारोपण करके मनाया। उपस्थित लोगों ने जन्मदिन कि बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष बृजेश मिश्र, सचिव डा० कंचन मिश्रा, डा० सुमन दूबे, डा० अर्चना, मोहिता, जगदीश वर्मा व राजीव शुक्ला उपस्थित रहे।