जौनपुर। साइबर क्राइम पुलिस थाना जौनपुर की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को मात्र 24 घंटे के भीतर ₹3,58,997/- (तीन लाख अट्ठावन हजार नौ सौ सत्तानवे रुपये) की पूरी धनराशि वापस दिलाई। यह कार्रवाई जिले में चलाए जा रहे साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत की गई।
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर/साइबर क्राइम नोडल अधिकारी आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह व क्षेत्राधिकारी शुभम वर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ठगी की पूरी कहानी:
पीड़ित धर्मेंद्र गुप्ता, निवासी ग्राम भैसा, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर, को 15 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे एक फर्जी कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का प्रतिनिधि बताकर, क्रेडिट कार्ड में मौजूद रिवॉर्ड प्वाइंट्स रिडीम करने के बहाने एक नकली वेबसाइट पर क्लिक कराया और ₹3,58,997/- की धोखाधड़ी कर ली।
धर्मेंद्र गुप्ता ने तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल एवं साइबर थाना जौनपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंकों और मर्चेंट (Axis Bank व PayU) से संपर्क स्थापित किया। कड़ी मेहनत और कुशल समन्वय के बाद पूरी धनराशि को महज 24 घंटे में पीड़ित के खाते में वापस करवा दिया गया।
साइबर टीम की सराहनीय भूमिका:
निरीक्षक राजकुमार सिंह (प्रभारी, साइबर क्राइम थाना जौनपुर) कांस्टेबल सुगम यादव, संग्राम यादव, एवं आकांक्षा सिंह
धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित ने जौनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया और भूरी-भूरी प्रशंसा की।
साइबर अपराध से बचाव के उपाय:
साइबर अपराध से बचाव के लिए सतर्कता और जागरूकता आवश्यक है।
किसी भी संदिग्ध कॉल, SMS, या लिंक पर क्लिक करने से बचें।
साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
निकटतम थाना या साइबर हेल्पडेस्क पर जाकर लिखित रूप में शिकायत दें।
जौनपुर साइबर क्राइम पुलिस की यह सफलता, न सिर्फ पीड़ित को न्याय दिलाने में मददगार साबित हुई, बल्कि जिलेवासियों को भी सतर्क रहने का संदेश देती है।