पत्रकार तामीर हसन पर दर्ज मुकदमे की सीबीसीआईडी जांच की मांग

Share

पत्रकार प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन में निष्पक्ष जांच और पत्रकार सुरक्षा नीति की मांग

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले शुक्रवार को जिले के पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू पर दर्ज फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सीबीसीआईडी जांच की सिफारिश की।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, गृह सचिव, डीजीपी और सीबीसीआईडी को संबोधित चार सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार तामीर हसन शीबू ने होप फैमिली हॉस्पिटल में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर किया था, जिसके बाद प्रभावशाली लोगों के दबाव में उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया।

ज्ञापन में सीबीसीआईडी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए स्थायी और प्रभावी नीति बनाए जाने की मांग की गई। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच और पत्रकारों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है और हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, मंडल प्रभारी अमन विश्वकर्मा, जिला प्रभारी शशिकांत मौर्य, जिला उपाध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ सिद्दीकी, संजय सिंह, इज़हार हुसैन, जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, रियाजुल हक, राहुल गुप्ता, अनवर हुसैन, जिला सचिव रवि केसरी, सुजीत वर्मा, मोहम्मद आफताब, अमित तिवारी, जितेंद्र बहादुर सिंह, मोहम्मद अल्ताफ, चंदन जायसवाल, विजय उपाध्याय, शैलेंद्र अग्रहरी, मड़ियाहूं तहसील अध्यक्ष रवि सिन्हा, गंगेश निगम, कपिल देव सिंह, हिमांशु विश्वकर्मा, अभिषेक सिकंदर भारती, शाहगंज तहसील अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन जायसवाल, बदलापुर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मछलीशहर तहसील अध्यक्ष विशाल गौतम, दीप नारायण उपाध्याय, राकेश शर्मा, सेराज अहमद समेत अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी मोहम्मद अरशद ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!