“पूर्वांचल लाईफ” पंकज मिश्रा
वाराणसी। कड़ाके की ठंड से पूरा पूर्वांचल ठिठुर रहा। गरीबों की हालत बेहद खराब है। शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद गरीबों को भीषण ठंड से राहत मिलती नहीं नजर आ रहीं वहीं वाराणसी की समाजसेवी संस्था अभ्युदय सेवा समिति के नेतृत्व मे बिन्दा ग्राम सभा मे रविवार को निशुल्क कम्बल वितरण आयोजित हुआ जिसमें स्थानीय गरीबों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया।मिडिया के पत्रकार और जनपद जौनपुर के समाजसेवी पंकज कुमार मिश्रा को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अभ्युदय सेवा समिति के वालन्टियर अमिताभ दूबे ने बताया कि सर्दी मे जरूरतमंदो को बचाने के प्रयास मे अभ्युदय सेवा समिति द्वारा वकील कृष्ण कुमार चौहान के सहयोग से बिन्दा ग्राम सभा मे निशुल्क कम्बल वितरण के साथ राम मंदिर से आया अक्षत वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे थाना प्रभारी फूलपुर संजय मिश्रा के साथ चौकी इंचार्ज सचिन कुमार पटेल और समिति के सदस्य दिलीप दुबे, अमिताभ दुबे, अभिषेक, विशाल, राजकुमार राजू, राहुल सेठ, नितिन अग्रहरि चंदन, शिवशंकर चौहान कार्यक्रम का संचालक अजय सेठ किसमिस द्वारा किया गया।