20 जुलाई को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता, 70 स्कूलों के 300 प्रतिभागी होंगे शामिल

Share

जौनपुर। योगासन स्पोर्ट्स एलायंसन एसोसिएशन एवं योगा फेडरेशन जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 20 जुलाई को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज परिसर में संपन्न होगी, जिसमें जनपद के करीब 70 स्कूलों से लगभग 300 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ऋषि योगा संस्थान की निदेशक एवं योगासन स्पोर्ट्स एलायंसन एसोसिएशन की अध्यक्ष रजनी साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 25 वर्ष तक के आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों को लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग समूहों में विभाजित कर प्रदर्शन कराया जाएगा। विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्य शिरकत करेंगी।

इस अवसर पर आयोजन समिति से संस्था की महासचिव डॉली गुप्ता, सचिव मधु गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक इंदिरा जायसवाल, कोषाध्यक्ष रचित साहू, तथा सहकार भारती जौनपुर के अध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह “रिंकू” सहित अन्य गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!