जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण और जन सुरक्षा की दृष्टि से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बरसठी पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 11 जुलाई 2025 को कटवार हाल्ट के पास चेन पुलिंग कर खड़ी ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था मामला?
घटना दिनांक 09 जुलाई 2025 की है, जब जौनपुर से रायबरेली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को कटवार हाल्ट से पहले चेन पुलिंग कर रोका गया था। इसी दौरान पूर्व बारात विवाद को लेकर रंजिश के चलते आरोपियों ने ट्रेन में सवार युवकों की पहचान कर टेलीफोन के माध्यम से अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। जब यात्रियों ने मारपीट और ट्रेन रुकवाने का विरोध किया, तो उपद्रवियों ने जानलेवा पथराव कर दिया। इस हमले में ट्रेन के शीशे टूट गए और यात्रियों के जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। वायरल वीडियो और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से अभियुक्तों की पहचान कर, विभिन्न स्थानों से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम:
1.रोहित यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव,
2.शशिकांत यादव पुत्र सुनीलदत्त यादव,
3.अखिलेश यादव पुत्र खरपत्तू यादव,
4.आशु यादव पुत्र पन्नालाल यादव,
5.सागर बिन्द पुत्र तेजबहादुर बिन्द,
6.शुभम मौर्या पुत्र सन्तलाल मौर्या,
7.कृष्णा यादव पुत्र नन्दलाल यादव,
8.संकेत पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल,
9.प्रिन्स बिन्द पुत्र अशोक कुमार,
10.पवन यादव पुत्र विजयनाथ यादव, ये सभी अभियुक्त थाना बरसठी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं।)
गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अम्ब्रीश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल पवित्र भूषण तिवारी, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल शेर बहादुर यादव, राजबहादुर, प्रिन्स मौर्या
पुलिस की सख्त कार्यवाही से बढ़ा आमजन में विश्वास
इस कार्रवाई से एक ओर जहां यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तत्परता सिद्ध हुई है, वहीं आमजन में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास भी बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए सराहना भी प्रदान की है।