नगर अध्यक्ष सारिका सोनी व मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया गुरु वंदन
जौनपुर। पावन गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नगर उत्तरी की ओर से एक भव्य और भावनात्मक गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में नगर अध्यक्ष सारिका सचिन सोनी ने मंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ मिलकर विधिवत रूप से गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में भागवताचार्य पंडित अवधेश चतुर्वेदी, प्रसिद्ध कथाकार व ज्योतिषाचार्य पंडित शशिधर मिश्र, कर्मकांड विशेषज्ञ व ज्योतिषाचार्य पंडित धीरेंद्र आचार्य शास्त्री, पंडित गणेश कुमार मिश्र एवं पंडित अवधेश मिश्र जैसे विद्वान आचार्यों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र अर्पण, रत्नमाला, मिष्ठान्न एवं पूजन सामग्री सहित परंपरागत रूप से पूजन-अर्चन कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्वानों का आशीर्वाद प्राप्त कर गुरु-शिष्य परंपरा को समाज में एक नई ऊंचाई देने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए ईशान चतुर्वेदी, विष्णु गुप्ता, विकास अग्रहरि, दीपक जावा, सचिन कुमार सोनी, प्रगति सोनी, दिव्या सोनी, कपिल चतुर्वेदी, सत्यम रावत, राधेश्याम सेठ, पप्पू, टिंकू सेठ, रमन सोनकर व शुभम कनौजिया सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गुरु पूर्णिमा जैसे आयोजनों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की आधारशिला ‘गुरु-शिष्य परंपरा’ को नई ऊर्जा और सामाजिक सम्मान मिल रहा है।
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करने वाला रहा, बल्कि समाज में संस्कार, श्रद्धा और संस्कृति के संगम का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।