जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन नगर के एक प्रतिष्ठित लान में आयोजित किया गया। रंगोत्सव के इस आयोजन में संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। जिला अध्यक्ष विवेक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली एक पर्व ही नहीं बल्कि एक उत्सव है। इस तरह के आयोजन का उद्देश्य आपसे सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाने के लिए आवश्यक है।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित जाफराबाद के पूर्व विधायक डा हरेंद्र सिंह ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों को होली की बधाई दी।शिक्षक नेता रमेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन ने इस तरह का आयोजन करके गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्राचार्य विनोद राय ने भी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। रंगोत्सव कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रसिद्ध गायक अवनींद्र तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा की गई संगीतमय प्रस्तुति ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत होली/फाग एवं लोकगीत ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में भाजपा के सांगठनिक जिला मछली शहर के जिलाध्यक्ष डॉ अजय सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभावती पाल, सुप्रभावती चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक सुभाष पाल,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह, सहकार भारती के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री आशीष चौरसिया, जिला अध्यक्ष युवा इकाई अजय गुप्ता, जौनपुर नगर अध्यक्ष सर्वेश जयसवाल, नगर युवा अध्यक्ष अमित जायसवाल, नगर युवा महामंत्री योगेश साहू, हेमंत सिंह सोनू, श्री दुर्गा पूजा महा समिति के महासचिव मनीष गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि/ पति दिनेश सोनकर, पत्रकार विष्णुदत्त तिवारी, पत्रकार सुरेंद्र सिंह, पत्रकार धनंजय राय अर्जुन, लायंस क्लब गोमती के पदाधिकारी डॉ राजेश मौर्य, नवीन मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, स्कंद पटेल, जलालपुर इकाई के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य, विजय सिंह, कमलेश जी, उमेश सिंह, पंकज राय, सुनील राय गुड्डू, निलेश सिंह, बबलू सिंह, कमलेश राय, शीलू सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक अजीत सोनकर, सर्वेश अग्रहरि, संदीप जयसवाल, आमोद गुप्ता, युवा अध्यक्ष प्रियांशु साहू, युवा महामंत्री तनशीत शानू एवं संगठन के पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं नगर के व्यापारियों को अबीर-गुलाल लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नवीन साहू बबलू, पप्पू चौरसिया, ओमप्रकाश जायसवाल, बेचन जयसवाल,सभापति जी, रमेश पाल, राजेंद्र गुप्ता लल्लू, सजरंगी, अमित प्रजापति, ओम प्रकाश साहू, डॉ संग्राम, डॉ साहबलाल प्रजापति, आदिल अहमद, जावेद आलम हाशमी, नदीम अहमद, टीटू जायसवाल, सुभाष सेठ,सन्नी साहू, आकाश सेठ,बलिराम सोनकर, ऋषभ जायसवाल, नबी अहमद, बंटी सेठ, पिंटू प्रजापति, राहुल गुप्ता, धर्मेंद्र साहू, अमित गुप्ता, गिरजा शंकर, राजेंद्र सोनकर, संतोष कुमार,शीशवंश सिंह, सतीश साहू, मो मारूफ, राजकुमार सेठ, संजय साहू, सत्य प्रकाश जायसवाल, संजय जयसवाल, राजू जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, गणेश साहू, अमन साहू, सुजीत सोनकर, राहुल सिंह, रिंकू सिंह, विक्की साहू,लेखु जायसवाल,अंकित जायसवाल,विष्णु मोदनवाल आदि सदस्य एवं कस्बे के व्यापारी उपस्थित रहे।
होली मिलन समारोह में खूब उड़े अबीर-गुलाल
