जौनपुर जिले के एक गांव में सोमवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक को चुपके से एक घर में घुसते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पहले तो मामला चोरी का समझा गया, लेकिन जब हकीकत सामने आई, तो पूरी कहानी ही बदल गई – यह कोई चोरी नहीं, बल्कि दो दिलों की छुपी प्रेम कहानी थी।
घटना सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की युवती काल्पनिक नाम काजल का पिछले एक वर्ष से खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी विकास पासवान से प्रेम संबंध चल रहा था। सोमवार रात विकास अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर पहुंचा, लेकिन बाहर सो रहे परिजनों को किसी के आने की आहट लग गई। उन्होंने शोर मचाया, तो युवक भागने लगा, मगर ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
शुरुआत में लोगों ने युवक को चोर समझा और सख्ती से पूछताछ की। लेकिन कुछ देर बाद विकास ने सच्चाई स्वीकार कर ली कि वह युवती से प्रेम करता है और उससे मिलने आया था। जब युवती से पूछा गया, तो उसने भी प्रेम संबंध की पुष्टि करते हुए विकास से विवाह करने की इच्छा जाहिर की।
मामला गंभीर होता देख गांव के बुजुर्गों और युवक के परिजनों को बुलाया गया। दोनों परिवारों की सहमति और पंचायत के निर्णय के बाद अगले ही दिन मंगलवार को गांव के ब्रह्म स्थान पर दोनों का विवाह कराया गया। ग्रामीणों की मौजूदगी में रस्में पूरी हुईं और प्रेमी युगल अब पति-पत्नी के रूप में एक नई शुरुआत कर चुके हैं।
विवाह के बाद ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और युवती को ससम्मान विदा किया गया। यह अनोखा मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, जहां एक रात की हलचल ने दो दिलों को हमेशा के लिए एक कर दिया।