जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिखे गए एक विशेष लेख में “एक जनपद, एक नदी” अभियान के अंतर्गत जौनपुर जिले के प्रयासों की सराहना ने पूरे जनपद को गर्व से भर दिया। लेख में जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र द्वारा नदी पुनर्जीवन के क्षेत्र में किए गए नवाचार और समर्पण का उल्लेख किया गया है, जिसने न केवल शासन स्तर पर बल्कि जनमानस के बीच भी सकारात्मक संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री की कलम से निकली यह सार्वजनिक सराहना जैसे ही सामने आई, जिला मुख्यालय पर उत्सव जैसा माहौल बन गया। दिनभर लोगों का हुजूम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचता रहा—कोई फूलों का गुलदस्ता लेकर आया, तो कोई मिठाइयों से मुंह मीठा कराने। जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने डीएम दिनेश चंद्र को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और उनके नेतृत्व की खुले दिल से प्रशंसा की।
प्रशासनिक ईमानदारी, पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और योजनाओं के सटीक क्रियान्वयन की मिसाल के रूप में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र का नाम सामने आना न केवल जौनपुर के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह अन्य जनपदों के लिए भी प्रेरणा बन गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई यह प्रशंसा न केवल एक अधिकारी के कार्यों की मान्यता है, बल्कि यह संदेश भी है कि कर्तव्यनिष्ठ प्रयासों की अनदेखी नहीं होती—सराहना निश्चित है।