शपंकज सीबी मिश्रा/पूर्वांचल लाईफ
जौनपुर : जनपद के पंचहटिया निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी औऱ यथार्थ जनसेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संदीप पांडेय को सराहनीय गौसेवा एवं समाज सेवा के दृष्टिगत उन्हें राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल जौनपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जनपद के पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा नें बताया कि सनातन धर्म से अत्यंत लगाव रखने वाले संदीप पाण्डेय गौ रक्षा एवं सेवा हेतु सुबह शाम जनपद में भ्रमण करते है, बीते दिनों उन्होंने एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति रंगीले निषाद के घर जाकर उनकी आर्थिक मदद भी की थी। संदीप पाण्डेय को राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महंत श्री बजरंग दास जी महाराज गोठवारा पीठाधीश्वर हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम के निर्देश व प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश डॉ जे.पी मिश्र के प्रस्ताव औऱ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीनारायण द्विवेदी की संस्तुति पर राष्ट्रीय महासचिव आचार्य मनोज मिश्र द्वारा सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चयनित किया गया। संदीप पांडेय मूलतः ग्राम पांडेयपुर पोस्ट उमरी थाना गौराबादशाहपुर तहसील केराकत के निवासी है औऱ लगातर क्षेत्र में जनसेवा कार्यों के लिए जाने जाते है। अपने मनोनयन पर संदीप पाण्डेय नें कहा कि यह गर्व का विषय है, हम सब मिलकर गौधन विस्तार, प्रचार प्रसार एवं गौ संरक्षण व संवर्धन, गौ माता एवं गौवंश को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिलाने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना विशेष सहयोग देंगे।
राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल जौनपुर के जिलाध्यक्ष बनाए गए संदीप पाण्डेय
