पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज, क्षेत्र के बड़ागांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को छात्र छात्राओं का नवीन नामांकन किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ रामयश ने बताया कि नया प्रवेश लेने वाले बच्चों का नामांकन कर उनका स्वागत तिलक एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस अभियान के तहत शासन की मंशा हर वर्ग के बच्चे को स्कूल तक ले आने और उसे बेहतर शिक्षा देने की है। इस दिशा में विद्यालय द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बड़ागांव विकास खण्ड शाहगंज जनपद जौनपुर में बच्चों का नवीन नामांकन किया गया एवं उनका स्वागत रोरी लगाकर माला, फूल, पुष्पगुच्छ देकर किया गया।