स्टार क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट मैच के तीसरे दिन केराकत ने जौनपुर को 2_0 से हराया

Share

पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
कमेटी के अध्यक्ष युवा समाज सेवा मनीष सिंह की देख रेख में चल रहा हैं भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता

जौनपुर। शाहगंज नगर के स्टार स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा भव्य फुटबाल टूर्नामेंट श्रीरामलीला मैदान शाहगंज में चल रहा हैं। जिसमें तीसरे दिन मुख्य अतिथि खुटहन ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, विशिष्ट अतिथियों मे सभासद प्रतिनिधि सुनील अग्रहरि टप्पू, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, अरशद भाई समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष, सभासद गणेश चौहान, आदि का शाहगंज स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष युवा समाजसेवी मनीष सिंह माला पहनाकर स्वागत किया। रामलीला मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट मे केराकत मैच जौनपुर बीच खेला गया। इसमें केराकत ने जौनपुर को 2_0से हराया। फिलहाल दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर चलती रही। दर्शक मैच को देखने के लिए पूरे समय तक मुस्तैदी से डेट रहें। रेफरी की भूमिका में दिलवर हुसैन, नसीम अहमद, गुड्डू अहमद, नजर आए, कमेंट्री विवेक गुप्ता, अमेर सैंडी ने की। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से गौस सरवर खान, फिरोज खान, दिलावर भाई मोहम्मद, राजू, के साथ ही ज्ञान सोनकर, बाबर खान, आरिफ खान, लक्कड़ सिंह मास्टर, बंसराज काका आदि कार्यकर्ता ने मुख्य रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!