जौनपुर : तालाब की जमीन को पाटकर उसपर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लेने वाले दबंगो पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि ग्रामीणों नें पुरे मामले में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग उठाई है। थाना तेजी बाजार अंतर्गत ग्राम भुतहाँ सराय हरखु में खाता संख्या 27 जो बंदोबस्ती नक़्शे में जलखाता है, वर्तमान ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के मिली भगत से पटवा लिया गया। उक्त ग्राम प्रधान के शह पर गांव के ही भूमाफिया छोटेलाल, हरसू प्रसाद और नन्हेलाल पुत्रगण श्रीराम विश्वकर्मा द्वारा जबरन पाट कर कब्ज़ा किया जा चुका है। ग्राम सचिव से जब इस मामले में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने ग्रामीणों को गोल मोल घुमाया और फिर बात टालते हुए बताया कि मामला राजस्व का है, जिसे संज्ञान में लेकर राजस्व विभाग सीमांकन कराएगा। तालाब को अतिक्रमण मुक्त करानें हेतु भुतहाँ गांव के ग्राम प्रधान को सूचित किया गया है। मामले में डेढ़ साल से अधिक वक्त बीत जाने के बाद भी ग्राम सभा भुतहाँ के गाटा संख्या 27 जो जलखाता है जहाँ गांव के बारिश का जल एकत्रिकरण कराया जाता था अब उसे ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव के मिली भगत से पाट कर वहां दबंगो नें पक्का निर्माण करा लिया और जब ग्रामीणों नें विरोध किया तो जलखाता अतिक्रमणकारी बोले प्रधान और सचिव हमारा है हमारे पक्ष का है, एक बार निर्माण हो गया तो अब कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उक्त कथन के बाद सदर उपजिलाधिकारी के यहाँ शिकायत भी दर्ज हुई पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई जिसपर मामला फिर चर्चा में है।
सराय हरखु में जलखाता पाटने वाले भूमाफियाओं पर नहीं हुई कार्यवाही
