जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता हासिल हुई है। थाना केराकत की पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का विवरण:——-
दिनांक 17 मई 2025, समय लगभग सुबह 6:15 बजे, थाना केराकत की पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में सोहनी गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी की मोटर साइकिल (अपाचे, बिना नंबर प्लेट) बरामद की गई। अभियुक्त को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:——
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विकाश खैरवार, पुत्र गुलाब खैरवार, निवासी निहालापुर, थाना केराकत, जनपद जौनपुर के रूप में हुई।
बरामदगी का विवरण:—–
1.मोटर साइकिल: अपाचे (बिना नंबर प्लेट)
2.चेसिस नंबर: MD634CE48K2E19361
पंजीकृत अभियोग:
अभियुक्त के खिलाफ थाना केराकत में मु0अ0सं0 127/25, धारा 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:—
इस कार्रवाई में पुलिस टीम के निम्न सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:
उप निरीक्षक आशुतोष गुप्ता, प्रभारी चौकी थानागद्दी, थाना केराकत, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, थाना केराकत, कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, थाना केराकत, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, थाना केराकत
अग्रिम कार्रवाई:
अभियुक्त को कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया गया, और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस सफलता पर जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।