पैनल फेल होने से महामना एक्सप्रेस जौनपुर सिटी में आधे घंटे तक खड़ी रही, यात्री हुए परेशान

Share

जौनपुर। जफराबाद स्टेशन के पैनल फेल होने के कारण जौनपुर सिटी में दो प्रमुख ट्रेनों को भारी देरी का सामना करना पड़ा। इसमें 14016 आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस और 22418 नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली महामना एक्सप्रेस शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, सद्भावना एक्सप्रेस जौनपुर सिटी से सुबह 7:15 बजे चलने के बाद बंद पड़े कचहरी स्टेशन पर देर तक खड़ी रही। पैनल फेल होने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई थी। ट्रेन को समय पर आगे ले जाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने अथक प्रयास किए और अंततः जफराबाद में प्लेटफार्म नंबर चार पर धीरे-धीरे ट्रेन को ले जाया गया।

इसी के चलते, नई दिल्ली से वाराणसी जा रही महामना एक्सप्रेस भी जौनपुर सिटी नंबर एक पर सुबह 7:30 बजे खड़ी रही। पैनल की तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन के संचालन में देरी हुई। रेलवे कर्मचारियों ने जफराबाद में पैनल को ठीक करने के बाद इस ट्रेन को 8:00 बजे जौनपुर सिटी से रवाना किया।

इन देरीयों के कारण वाराणसी जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। यात्री गुस्से में दिखे और उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बेहतर सेवा और समय पर ट्रेनों के संचालन की मांग की।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पैनल की तकनीकी खामी को सुधार दिया गया है और अब ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो गई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी समस्याओं को जल्दी सुलझाने के लिए उपाय किए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस घटना ने यह सवाल खड़ा किया है कि रेलवे को अपनी तकनीकी प्रणालियों के रखरखाव पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि यात्रियों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!