जौनपुर। जनपद के युवा पत्रकार एवं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू एक सड़क हादसे में घायल हो गए। उनका इलाज कृष्णा ट्रामा सेंटर के डॉक्टर रॉबीन सिंह की देखरेख में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में उनके दाहिने पैर के घुटने में चोट आई है, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें पूर्ण रूप से बेड रेस्ट की सलाह दी है। हादसे की सूचना मिलते ही पत्रकारों सहित कई शुभचिंतक उनके हालचाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
पत्रकारिता जगत से जुड़े कई लोगों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।