स्टाप सेंटर के पुलिस अभिरक्षा से दो किशोरी फरार, देर शाम मिली

Share

जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करंजाकला ब्लॉक में स्थित सखी वन स्टाफ सेंटर से मंगलवार की सुबह मेडिकल के लिए आई दो किशोरी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गई। जानकारी के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। वहीं जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक, क्राइम ब्रांच और दो थाने की फोर्स किशोरी की खोज के लिए लगा दी गई।जिन्हे देर शाम अलग अलग जगह से बरामद किया गया है।

करंजाकला ब्लॉक में स्थित सखी वन स्टाफ सेंटर में दो सप्ताह पूर्व थाना खेतासराय और सिकरारा से दो किशोरी छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले में मेडिकल परीक्षण और बयान के लिए लाई गई थी। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में वन स्टाफ सेंटर में रखा गया था। मंगलवार की सुबह 8 बजे मुख्य गेट को बंद कर दीवाल फांदते हुए फरार हो गई। इसकी जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली प्रशासन के हाथ पाव फूल गए। जानकारी के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा क्राइम ब्रांच के साथ सरायख्वाजा और खेतासरय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहां पर मौजूद कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने डांट फटकार लगाते हुए थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द किशोरियों की बरामदगी की जाए। पुलिस भी सक्रिय हो गई आसपास के बाजारों में लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरा से दोनों लड़कियों को कोठवार बाजार में देखा गया जहां पर वह किसी युवक की मोबाइल मागकर फोन लगाते हुए दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस का शक और बढ़ गया उन्होंने जांच पड़ताल की तो उन्हें एक किशोरी को मेहरवा और दूसरी को खेतासराय से बरामद कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!