रोजा इफ्तार पार्टी जीवनदीप हॉस्पिटल में शामिल लोगों ने लिया हिस्सा
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। इंदिरा मिल के पास जीवनदीप हॉस्पिटल के प्रांगण में प्रांगण में रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजित जीवनदीप हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.अजीत कुमार गुप्ता की ओर से आयोजित किया गया| रोजा इफ्तार पार्टी में सर्व समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत कर मुल्क में अमन चैन और भाई आपसी भाईचारे की दुआ मांगी| इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया| जीवनदीप हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर अजीत कुमार गुप्ता की ओर से आयोजित सामूहिक इफ्तार पार्टी कार्यक्रम के दौरान गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली| इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े बुजुर्ग नौजवान बड़ी संख्या में हिंदू भाइयों ने भी शिरकत की| इस दौरान लोगों ने आयोजन की प्रशंसा की| इस दौरान एक्सल हॉस्पिटल के के डायरेक्टर डॉक्टर अब्दुल रहमान ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन चैन को लेकर डॉ
ए. के. गुप्ता द्वारा आयोजित देश में आपसी सद्भाव को कायम करने वाला बेहतरीन पैगाम है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परवेज अच्छे मियां, डॉक्टर हफीजुल्लाह, डॉक्टर मेराज, डॉ. मुमताज, हाजी शाहिद, हाजी मुजाहिद, जाबिर बाबू, डॉक्टर शादाब, रऊफ, कमाल खान, पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी, सिराज अंसारी, कामिल अंसारी, मोहम्मद हम्माद हुसैन और अस्पताल की ओर से मैनेजर मुन्ना पाल और डॉ राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।