नमुंमपा अधिकारी-कर्मचारी श्रमिक कामगार सेना इकाई का शुभारंभ

Share

नवी मुंबई। लोकनेता विधायक गणेश नाईक द्वारा गठित श्रमिक सेना संघ की अधिकारी-कर्मचारी इकाई का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. श्रमिक सेना के अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. संजीव नाईक ने श्रमिक सेना नाम फलक का अनावरण किया और नये पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये.इस दौरान पूर्व महापौर श्रमिक सेना के उपाध्यक्ष सागर नाईक, पूर्व सभागृहनेता रविंद्र इथापे , विधागीय सचिव पूर्व नगरसेवक  सूरज पाटील , पनवेल में पूर्व नगराध्यक्ष  सुनिल घरत, श्रमिक सेना के प्रधान सचिव चरण जाधव , विभागीय सचिव विजय साले , किशोर पाटील , सतिश बोऱ्हाडे , सिद्धार्थ कांबले , दिलीप भोईर , दिलीप शिंदें , राजू पाटील आदी उपस्थित थे।

नवी मुंबई मनपा मुख्यालय के यंहा द्वारा सभा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर श्रमिक सेना संघ के माध्यम से श्रमिक सेना इकाई का उद्घाटन सम्पन्न हुआ, जिसमें विभिन्न स्तर के श्रमिक शामिल हैं, जो नवी मुंबई मनपा में श्रेणी 1, 2, 3 एवं 4 के अधिकारी-कर्मचारी कायम रुप एवं ठेका प्रणाली पर कार्यरत हैं. इस इकाई में राजू सिंह चव्हाण अध्यक्ष, सुनील गावित, सुनील राठौड़, उमा अग्रवाडकर उपाध्यक्ष के रूप में समावेश हैं, जबकि अभिजीत वसावे, रूपाली कुमावत, अभिनव सोलंखे, राकेश अंबेकर, महादेव गावड़े नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का समावेश हैं. लोकनेता विधायक गणेश नाईक के नेतृत्व और यूनियन पर जो विश्वास दिखाया है और स्थायी कर्मचारियों, ठोक मानधन और अनुबंध कर्मचारियों, श्रमिक सेना के सदस्य बने इसके लिए नाईक ने धन्यवाद दिए. उन्हें आश्वासन दिया गया कि यूनियन के माध्यम से नवी मुंबई मनपा इकाई मनपा के अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित किसी भी लंबित मुद्दे और मांगों को हल करने में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!